बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत 68वें कान्स अंतर्राष्ट्रीय फिल्म उत्सव में शामिल होने फ्रांस जा रही हैं। उनका कहना है कि वह फिल्मोत्सव का हिस्सा बनकर गौरवान्वित महसूस कर रही हैं।
मल्लिका ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा कि फिक्की द्वारा 68वें कान्स फिल्मोत्सव में आमंत्रित किए जाने पर गद्गद् हुई। फिक्की ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से मल्लिका को 14 मई को होने वाली परिचर्चा के लिए परिचर्चा पैनल में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। कान्स फिल्मोत्सव 13 से 24 मई तक आयोजित होगा।
मल्लिका ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि कान्स, मैं आ रही हूं। परिचर्चा पैनल का हिस्सा बनने के बारे में मल्लिका ने कहा कि मैं परिचर्चा का हिस्सा बनने को लेकर खुश हूं।
Wednesday, May 13, 2015 17:30 IST