सुनने में आ रहा है कि अब सनी लियोन अपनी अगली फिल्म में जेन का किरदार निभाने जा रही हैं। यह फिल्म 1985 में आई फिल्म 'टार्जन' का सीक्वल होगी।
इस फिल्म में राणा डग्गुबत्ती टार्जन के किरदार में होंगे और सनी लियोन उनकी जेन का किरदार निभाएंगी। कहा जा रहा था कि फिल्म के लिए निर्माता-निर्देशकों को एक सेक्सी अभिनेत्री की जरूरत थी क्योंकि फिल्म में ऐसे काफी सीन होंगे। जहाँ पूर्व फिल्म में हेमंत बिर्जे' ने टार्जन का किरदार निभाया था वहीं जेन के किरदार में किमी काटकर थी।
एक अंग्रेज़ी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक निर्देशक सोहम शाह का कहना है कि जब उन्होंने टार्जन का सीक्वेल बनाने का फैसला किया तो टार्जन-जेन के तौर पर राणा और सनी ही उनके ज़ेहन में आए। इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होने वाली है।
Thursday, May 14, 2015 11:30 IST