बेबो यानी करीना कपूर अपनी आगामी फिल्म 'उड़ता पंजाब' में दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आई वाली हैं। इस फिल्म से करीना के साथ काम करने का मौका मिलने से दिलजीत दोसांझ फूले नहीं समा रहे हैं।
पंजाबी युवा दिलों की धड़कन दिलजीत करीना कपूर के पुराने और बहुत बड़े फैन हैं और करीना के साथ 'उड़ता पंजाब' में जोड़ी बना कर बेहद खुश हैं। वह इतने खुश हैं कि जहाँ पहले उन्होंने करीना के लिए एक खास गीत लिखा। वहीं उन्होंने अब करीना पर खूबसूरत तौफ़ों की बौछार ही कर दी है।
करीना के लिए लिखे गीत के बाद उन्होंने बेबो को एक खूबसूरत फुलकारी दुपट्टा और उनके हब्बी सैफ अली खान के लिए एक पारंपरिक तलवार गिफ्ट में दी।
Thursday, May 14, 2015 15:30 IST