'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' के नाम से मशहूर आमिर खान अभिनीत 'पीके' के चाइनीज संस्करण का भव्य प्रीमियर बुधवार को है। प्रीमियर में आमिर भी मौजूद रहेंगे। 'पीके' का चाइनीज संस्करण 22 मई को रिलीज हो रहा है।
इसका प्रीमियर शंघाई आर्ट सेंटर में होगा। चाइनीज संस्करण में आमिर के किरदार की डबिंग मशहूर क्षेत्रीय अभिनेता बाओकियांग वैंग ने की है।
एक बयान में कहा गया कि चीन की मीडिया और प्रशंसकों में फिल्म का प्रचार वैंग के अलावा लोकप्रिय चीनी अभिनेता जैकी चेन सहित आमिर खान, निर्देशक राजकुमार हिरानी और निर्माता विधु विनोद चोपड़ा करेंगे।
'पीके' दुनियाभर में 19 दिसंबर को रिलीज हुई थी। चीन में यह 3,500 सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी।
Thursday, May 14, 2015 19:30 IST