माधुरी दीक्षित बॉलीवुड में डांस एवं संगीत आधारित फिल्में बनने से खुश हैं। वह इसीलिए रीमो डिसूजा निर्देशित आगामी फिल्म 'एबीसीडी 2' को लेकर भी उत्साहित हैं। माधुरी ने यहां बुधवार को कहा, "अच्छा है कि ऐसी डांस एवं संगीत आधारित फिल्में बन रही हैं। रीमो अच्छा काम कर रहे हैं। उन्हें बधाई हो। वह 'एबीसीडी 2' लेकर आ रहे हैं, जो कमाल की है।"
माधुरी और रीमो डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' के निर्णायक रह चुके हैं।
माधुरी ने कहा, "फिल्म के प्रीसीक्वल (एबीसीडी-ऐनीबॉडी केन डांस) ने अच्छा कारोबार किया था। यह (एबीसीडी 2) 3डी में है, इसलिए मैं इसे लेकर उत्साहित हूं।"
'एबीसीडी 2' में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, कोरियोग्राफर-निर्देशन प्रभुदेवा और अंतर्राष्ट्रीय डांसर लोरेन गॉटलिएब भी हैं। यह 19 जून को रिलीज होगी।
माधुरी ने सह-अभिनेता जैकी श्रॉफ के अभिनेता बेटे टाइगर श्रॉफ के नृत्य कौशल की भी तारीफ की।
Friday, May 15, 2015 21:30 IST