'तनु वेड्स मनु' रिटर्न्स में स्वरा भास्कर 'पायल' के किरदार में है। फिल्म में उनका एक बच्चा भी है। शूटिंग के दौरान स्वरा के लिए बच्चे को सम्भालना नामुमकिन था।
हाल ही में फिल्म की शूटिंग हरयाणा में की जा रही थी जहाँ पर स्वरा पूरा समय छोटे बच्चे की देखभाल करती थी, सेट पर मौजूद लोगो का कहना है की स्वरा जैसे ही सेट पर आती थी वैसे 6 महीने की हरयाणवी बच्चे को अपनी गोदी में ले लेती थी और पैकअप होने तक बच्चे को अपने पास रखती थी।
हालाँकि बच्चे की माँ हमेशा स्वरा के साथ ही रहती थी और थोड़े ही दिनों में बच्चे को भी स्वरा से लगाव हो गया और वह उनकी गोदी में रोता भी नहीं थी।
स्वरा ने बताया, "मुझे किसी और के बच्चे को समभलने में बहुत डर लगता था पर इस बच्ची से एक अलग सा ही रिश्ता जुड़ गया है। मैं बच्चे की माँ को बताये बिना ही उसे ज़्यादा से ज़्यादा समय अपनी ही गोदी में लिए रहती थी।"
Monday, May 18, 2015 17:31 IST