ऋषि कपूर और मधुर भंडारकर जैसे फिल्म सेलिब्रिटीज को आशा है कि अरुणा शानबाग अब 'अच्छे संसार' में पहुंच गई हैं, जहां उनकी जिंदगी दुख-दर्द से रहित होगी। यौन उत्पीड़न का शिकार होने के बाद कोमा में गई नर्स अरुणा शानबाद ने सोमवार को अंतिम सांस ली। वह पिछले 42 सालों से कोमा में थीं। अरुणा शानबाग में ने केईएम अस्पताल में दम तोड़ा।
बॉलीवुड सेलिब्रिटिज इस तरह दे रहे अरुणा शानबाग को अंतिम विदाई...
ऋषि कपूर- ईश्वर अरुणा शानबाग की आत्मा को शांति दें। सन् 1973 एक जंग लड़ रहीं शानबाग का आज निधन हो गया।
नेहा धूपिया- बेहद दुखद अंत! भगवान अरुणा शानबाग की आत्मा को शांति दें।
मधुर भंडारकर- अरुणा शानबाग का एक बेहतर जिंदगी के लिए संघर्ष आखिकार 42 साल बाद खत्म हुआ। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।
हंसल मेहता- आखिरकार अरुणा खानबाग की आत्मा को शांति मिली। 42 साल बाद आखिरकार तुम्हें दर्द से आजादी मिल ही गई।
मिलाव जावेरी- अरुणा शानबाग की आत्मा को ईश्वर शांति दें। आपको स्वर्ग में जाकर शांति मिले।
सतीश कोशिक- 42 साल.. मेरे ईश्वर.. भयानक..अरुणा शानबाग को आखिर अपने दुख-दर्द से छुटकारा मिल ही गया। दुआ करता हूं कि स्वर्ग में उन्हें शांति और खुशी मिले।
Tuesday, May 19, 2015 11:58 IST