बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की आईपीएल टीम 'कोलकाता नाइट राइर्ड्स' (केकेआर) को राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार मिली। इसके बावजूद उन्होंने टीम का मनोबल बढ़ाने पहुंचे अभिनेता वरुण धवन, कृति सेनन और वरुण शर्मा का शुक्रिया अदा किया।
शाहरुख (49)ने उनकी टीम का मनोबल बढ़ाने वालों को शनिवार रात ट्विटर पर धन्यवाद दिया। मैच देखने उनके छोटे बेटे अबराम भी पहुंचे हुए थे।
उन्होंने ट्वीट में लिखा, "अच्छी कोशिश की केकेआर ने। राजस्थान रॉयल्स का जबर्दस्त प्रदर्शन। जीत की सच्ची हकदार। किसी भी सीसीआई क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ मेहमानवाजी। आपका बहुत-बहुत शुक्रिया।"
शाहरुख ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, "टीम का समर्थन करने के लिए आपका शुक्रिया वरुण धवन व कृति। आपको प्यार। माफी चाहता हूं कि आपको मुस्कुराने की और वजह नहीं दे सका।"
उन्होंने लिखा, "मैं केकेआर की ओर से कोलकाता से वादा करता हूं कि आपका मान बढ़ाने के लिए और ज्यादा कोशिश करेंगे..अगले साल। इंशा अल्लाह।"
Wednesday, May 20, 2015 07:02 IST