अभिनेत्री कंगना रनोत का अभी शादी का कोई इरादा नहीं है। वह कहती हैं कि शादी करना एक व्यक्ति की अपनी पसंद है और किसी सामाजिक दवाब में आकर शादी नहीं करनी चाहिए।
कंगना (28) का मानना है कि बिना इच्छा के शादी करने से भविष्य बर्बाद हो जाता है। वह आगे 'तनु वेड्स मनु रिट्नर्स' में नजर आएंगी।
उन्होंने कहा, "शादी करनी है या नहीं, यह एक व्यक्ति का निजी फैसला है। मेरा मानना है कि यह एक मजबूरी नहीं बल्कि एक पसंद होनी चाहिए। मेरे ख्याल से हमें लड़कों व लड़कियों पर उनके भविष्य, शादी या किसी अन्य चीज के लिए दबाव नहीं डालना चाहिए।"
उन्होंने कहा, "मेरे ख्याल से ये चीजें समाज की वजह से नहीं थोपी जानी चाहिए, क्योंकि इससे दोनों लोगों का भविष्य खराब होता है।"
Wednesday, May 20, 2015 09:30 IST