सुनने में आ रहा है कि कंगना रनोत ने अब सरजबजीत सिंह पर बनने वाली बायोपिक फिल्म छोड़ दी है। इसका कारण हंसल मेहता का फिल्म से बाहर होना बताया जा रहा है।
एक सूत्र के अनुसार, "कंगना ने पिछले साल इस फिल्म के लिए हाँ की थी जब इस फिल्म में हंसल मेहता एक सह-निर्माता और एक निर्देशक के तौर पर काम कर रहे थे। यहाँ तक कि वह पिछले साल प्रोजेक्ट पर यूके में काम भी कर रहे थे। अचानक से घोषणा कर दी गई कि फिल्म का निर्देशन ओमंग कुमार करेंगे। जैसे ही हंसल ने फिल्म छोड़ी तो कंगना भी फिल्म से बाहर हो गई।"
इस फिल्म में कंगना सरबजीत की बहन दलबीर कौर, जिन्होंने अपने भाई के लिए एक लम्बी लड़ाई लड़ी का किरदार निभाने वाली थी। लेकिन इस लड़ाई में दलबीर जीत नहीं पाई और पाकिस्तान में कैद सरबजीत को फांसी दे दी गई। अब जब इस फिल्म का निर्देशन 'मैरी कॉम' के निर्देशक ओमंग कुमार कर रहे हैं तो कहा जा रहा है कि फिल्म में प्रियंका की एंट्री हो सकती है।
वहीं कंगना के वक्ता का कहना है, "कंगना सरबजीत बायोपिक फिल्म का हिस्सा सिर्फ तभी तक थी जब तक इस फिल्म का निर्देशन हंसल मेहता कर रहे थे। लेकिन अब वह किसी और विषय पर काम कर रही है।"
Tuesday, May 19, 2015 22:30 IST