​आपने कश्मीर नहीं देखा, तो कुछ भी नहीं देखा: सलमान

Tuesday, May 19, 2015 13:30 IST
By Santa Banta News Network
​सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'बजरंगी भाईजान'​ ​की शूटिंग के लिए कश्मीर​ ​में हैं। साथ ही इस दौरान सलमान पहली बार मीडिया के सामने आए और मीडिया से बात की।

​सलमान ने संवाददाताओं से ​बातचीत के दौरान ​कहा​, "कश्मीर एक खूबसूरत जगह है। मुझे इस जगह से प्यार है। हम मूर्ख हैं जो हम अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए स्विट्जरलैंड जाते हैं, जबकि हमें यहीं पर सबकुछ मिल सकता है। यहां ऐसी बहुत सी जगहें हैं, जिन्हें फिल्मों के जरिए खोजा जा सकता है।​"

​​ ​​सलमान ने कहा​, "लोगों को यहां आना चाहिए फिर चाहे वे फिल्मों के लिए आएं चाहे परिवार के साथ छुट्टियां मनाने या फिर अपने हनीमून पर। यह धरती की सबसे खूबसूरत जगह है। यहां के लोग बेहद भले, तहजीबदार, खूबसूरत और सीधे-सादे हैं। मुझे यहां रहने में बहुत आनंद आया और इंशा अल्लाह जल्दी ही यहां दोबारा आउंगा।"​​

​​ सलमान ने कहा​, "मैं सभी से गुजारिश करता हूं कि जिस तरह मैं यहां आया, उन्हें भी यहां आना चाहिए। अगर आपने कश्मीर नहीं देखा है, तो आपने कुछ भी नहीं देखा है।​ उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि घाटी में पर्यटन फले-फूले और कश्मीर में फिल्म की शूटिंग करने के पीछे की प्रमुख वजह यही थी।​"​

​​

सलमान ने कहा​, "मैं ​'​दबंग​'​ के लिए भी यहां आना चाहता था लेकिन ऐसा हो न सका। यहां शूटिंग करने की हमारी प्रमुख वजह घाटी में पर्यटन को प्रोत्साहन देने की थी। हम यहां पूरे देश को, बाहरी देशों को यहां आमंत्रित करने के लिए आए हैं कि वे यहां आएं और इस खूबसूरत जगह को देखें।​"​

​​ हालांकि सलमान ने कश्मीर पर्यटन का ब्रांड अंबेसडर बनने के बारे में सीधे तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने कहा​, "देखो, यदि मुझे ब्रांड अंबेसडर बनना ही है तो मुझे पूरे भारत का ब्रांड अंबेसडर बनना है। हम राज्य दर राज्य इसे करेंगे। हमने ​'​बजरंगी भाईजान​'​ की शूटिंग यहां की। हम वापस आएंगे और किसी और फिल्म की शूटिंग करेंगे। यह असल में ब्रांड अंबेसडर होना ही है।​"​​

​​ सलमान ने घाटी में सिनेमाघरों को दोबारा खोले जाने की भी वकालत की। राज्य में आतंकवाद के उभरने के बाद घाटी में सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया था।​

​​ सलमान ने कहा कि (यदि उन्हें दोबारा खोल दिया जाए तो) मुझे बहुत अच्छा लगेगा। उन्हें निश्चित तौर पर खोला जाना चाहिए क्योंकि यहां कई लोग हैं जो फिल्में देखते हैं। इन फिल्मों को वे या तो टीवी पर देखते हैं या पाइरेटेड डीवीडी के जरिए। दादा से लेकर पोते तक सभी फिल्में देखते हैं। निश्चित तौर पर यहां थियेटर होने चाहिए क्योंकि मुझे लगता है कि आप सबको फिल्मों और मनोरंजन से प्यार है और इसके लिए एक राजस्व का मॉडल भी होगा।​"​​​

​​ जब उनसे घाटी में परिवार के साथ समय बिताने के बारे में पूछा गया तो सलमान ने कहा​, "मेरी पूरी जिंदगी एक छुट्टी है। मैं उन सौभाग्यशाली लोगों में से एक हूं। मैं इस समय भी यहां छुट्टी पर ही हूं। मैं महज तीन से पांच घंटे के लिए काम करता हूं।​"​

​​ सलमान ने कहा कि ​'​बजरंगी भाईजा​'​ बेहद खूबसूरत और शांतिपूर्ण फिल्म है। उन्होंने कहा​, "यह बहुत खूबसूरत फिल्म है, बहुत शांतिपूर्ण। यह हल्के-फुल्के और हास्यपूर्ण अंदाज में एक गहरा संदेश दे जाती है।​"​​​

​ ​ कश्मीर को इस धरती की सबसे खूबसूरत जगह बताते हुए बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने कहा है कि फिल्मकार नासमझ हैं जो शूटिंग के लिए स्विट्जरलैंड जाते हैं, उन्हें तो घाटी में ही सबकुछ मिल सकता है।
सलमा हायेक ने 58 साल की उम्र में स्पोर्ट्स स्विमसूट फोटोशूट में हॉट लुक से फैन्स को हैरान किया!

हॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सलमा हायेक उम्र बढ़ने का मतलब फिर से परिभाषित कर रही हैं। 58 साल की उम्र में, अभिनेत्री ने

Wednesday, May 14, 2025
पूनम पांडे के बोल्ड ग्लैमरस लुक ने फिर किया सोशल मीडिया को हैंग|

सोश्ल मीडिया सनसनी पूनम पांडे हमेशा ही अपनी हॉट और सेक्सी फोटो, वीडियो के द्वारा फैंस के दिलों की धड़कन को बढ़ाने का

Wednesday, May 14, 2025
अदिति शर्मा की ग्रैंड एंट्री से स्टार प्लस के शो 'जादू तेरी नज़र' में आएगा बड़ा ट्विस्ट!

स्टार प्लस के सुपरनैचुरल सागा 'जादू तेरी नज़र: डायन का मौसम' में अब एक और शानदार कलाकार, अदिति शर्मा, की एंट्री हो

Wednesday, May 14, 2025
एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘रोमियो एस3’ में पलक तिवारी एक बहादुर और उसूलों पर चलने वाली पत्रकार का किरदार निभा रही!

एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘रोमियो एस3’ में पलक तिवारी एक बहादुर और उसूलों पर चलने वाली पत्रकार का किरदार निभा रही

Wednesday, May 14, 2025
खाली लिफाफा फिल्म - संदीप मलिक द्वारा सभी माताओं को भावभीनी श्रद्धांजलि!

फिल्म निर्माता, लेखक और संगीतकार संदीप मलिक बड़े पर्दे पर एक ऐसी कहानी लाने जा रहे हैं जो सीधे दिल से निकलती

Wednesday, May 14, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT