इस अभिनेत्री ने हाल ही में अपनी फिल्म की सफलता के लिए एक पार्टी आयोजित की थी। लेकिन इस पार्टी में अभिनेत्री के साथ जो हुआ उसके बाद तो उनका और पार्टी में मौजूद मेहमानों का मूड ख़राब हो गया।
उनके मूड ख़राब होने के दो कारण थे एक तो उनकी ड्रैस जो उन्होंने पहनी थी वह उसमें आरामदायक महसूस नहीं कर रही थी और दूसरा एक निर्देशक द्वारा की गई छेड़-छाड़। इन निर्देशक महोदय ने अभिनेत्री के साथ नशे में फ्लर्ट करना शुरू कर दिया।
एक सूत्र का कहना है, "हालाँकि दोनों के बीच पहले अच्छी-खासी बॉन्डिंग हुआ करती थी, लेकिन इस पार्टी से अभिनेत्री ने निर्देशक के साथ दूरी बनाना शुरू कर दिया। पार्टी में नशे में धुत्त निर्देशक ने अभिनेत्री के साथ फ्लर्ट कर उन्हें काफी परेशान किया।"
अभिनत्री कुछ तो पहले से ही अपनी ड्रैस को लेकर परेशान थी ऊपर से इसके बाद अभिनेत्री का मूड बेहद ख़राब हो गया। हालाँकि बार में तो अभिनेत्री अपना नियंत्रण ही खो बैठी लेकिन जल्दी ही सम्भल गई और उन्होंने जाकर अपना वह कॉस्ट्यूम बदलना पड़ा।
सूत्रों का कहना है, "अभिनेत्री पार्टी में मौजूद हर मेहमान से बातें कर रही थी। निर्देशक भी इन्हीं मेहमानों में शामिल थे। लेकिन इन निर्देशक महोदय ने अभिनेत्री को छेड़ना ही शुरू कर दिया। जिस से अभिनेत्री बेहद असहज और परेशान हो गई। इसके बाद अभिनेत्री निर्देशक से पीछा छुड़ा कर दूसरे मेहमानों से बात करने में व्यस्त हो गई।"
सूत्रों ने यह भी जानकारी दी कि अभिनेत्री के निर्देशक को नजरअंदाज किये जाने के बाद भी वह नहीं माने और अभिनेत्री के पीछे-पीछे चलना शुरू कर दिया। इसके बाद इस स्थिति से बचने के लिए अभिनेत्री ने दूसरे मेहमानों की मदद ली। इसके बाद इस निर्देशक को पार्टी से बाहर निकाला गया।"
Wednesday, May 20, 2015 11:30 IST