मस्कट में जन्मी खूबसूरत और छरहरी सारा जेन डायस जो 'हैप्पी न्यू ईयर', 'क्या सुपर कूल है हम', और 'ओ तेरी' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी है अब कान्स में जाने की तैयारी कर रही हैं।
सारा अपनी फिल्मों और क्रू मेंबर समेत कान फिल्म समारोह की तैयारियों में जुटी है। वह अपनी अगली फिल्म 'ज़ुबान' के साथ इस वर्ष कान फिल्म समारोह का हिस्सा होने जा रहीं हैं। सारा के लिए यह मौका बेहद खास है क्योंकि इस प्लेटफॉर्म पर उनकी इस फिल्म का एक्स्क्लूसिव फोटो शूट भी होगा।
फिलहाल पहली बार कान फिल्म समारोह का हिस्सा बनने जा रहीं सारा जेन डायस अपनी इस यात्रा को लेकर काफी उत्साहित हैं और फिलहाल कान फिल्म समारोह में जाने के लिए अपने आउटफिट को लेकर विभिन्न डिज़ाइनर्स से मुलाक़ात कर रही हैं।
Wednesday, May 20, 2015 17:30 IST