अभिनेता अमिताभ बच्चन की फिल्म 'शराबी' के प्रदर्शन को 31 साल पूरे हो गए और हालिया प्रदर्शित फिल्म 'पीकू' की कामयाबी का जश्न मना रहे अमिताभ पुरानी यादों में खो गए।
वर्ष 1984 में आई फिल्म 'शराबी' एक लापरवाह और निर्दयी व्यापारी के बेटे की कहानी है, जो एक शराबी और बवाली है, लेकिन नरम दिल इंसान है। फिल्म में बेटे की मुख्य भूमिका अमिताभ ने निभाई थी, जबकि पिता की भूमिका में दिवंगत अभिनेता प्राण थे।
पुरानी यादों में खोए अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, "फिल्म 'शराबी' को 31 साल पूरे..ऐसा लगता है, जैसे कल की ही बात हो। 1983 में हम विश्व दौरे पर थे, जो फिल्म जगत में अपनी तरह का पहला कदम था। हमने अमेरिका और लंदन में 10 शहरों में प्रस्तुतियां दीं, फिर न्यूयार्क सिटी से त्रिनिदाद और टाबैगो गए। प्रकाश मेहरा मेरे साथ यात्रा कर रहे थे और हमने पिता-पुत्र के रिश्ते पर एक फिल्म बनाने के बारे में सोचा, जिसमें बेटा शराबी होता है।"
अमिताभ (72) ने ट्विटर पर भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने लिखा, "फिल्म 'शराबी' को 31 साल पूरे। ऐसा लगता है जैसे कल की ही बात हो, जब हम फिल्म के सेट पर थे।"
Wednesday, May 20, 2015 18:30 IST