सभी जानते हैं कि ऋतिक रोशन और सुजैन खान तलाक लेकर आधिकारिक तौर पर अलग हो चुके हैं। लेकिन अगर खबरों की माने तो ऋतिक के पापा राकेश रोशन ने खुलासा किया है कि भले ही दोनों का तलाक हो चुका हो लेकिन दोनों अभी भी साथ हैं।
दरअसल राकेश रोशन ने यह बात अपने एक हालिया साक्षात्कार के दौरान कही है। उन्होने कहा, "लड़ाई झगड़े किस घर में नहीं होते मीडिया ने इस मामले को और बढा दिया। हर कोई अपनी तरफ से डुग्गू की जिन्दगी में दखल देने की कोशिश कर रहा है वहीं उसकी निजी जिन्दगी की बातें कर रहा है जो कि सही नहीं है।"
यहाँ तक कि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि दोनों के बीच अनबन हुई, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि दोनों पूरी तरह से एक दूसरे से अलग हो गए हैं।
राकेश ने बताया, "जिन्दगी में उतार-चढ़ाव आते है। डुग्गू और सुजैन अभी भी एक दूसरे के साथ हैं। उनके अलग होने की खबर महज अफवाह है। मुझे लगता है कि अब लोगों को उनकी निजी जिंदगी के बारे में बातें करना छोड़ देना चाहिए।"
Friday, May 22, 2015 13:30 IST