'दबंग' सलमान खान के दीवानों की भारत और दुनियाभर में कोई कमी नहीं है। हॉलीवुड अभिनेता सिल्वेस्टर स्टैलोन भी इस बॉलीवुड सुपरस्टार के प्रशंसक हैं। उन्होंने सलमान के साथ एक्शन फिल्म में साथ काम करने की पेशकश भी की है।
आने वाली फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग में व्यस्त सलमान ने शुक्रवार को ट्विटर पर अपने 1.2 करोड़ प्रशंसकों से स्टैलोन को फॉलो करने का आग्रह किया। सलमान ने कहा कि स्टैलोन 'उनके हीरो (सलमान) के हीरो' हैं।
उधर, स्टैलोन ने भी सलमान के इस ट्वीट के जवाब में लिखा, 'प्रतिभावान भारतीय सुपरस्टार सलमान खान को उनके प्रशंसा भरे शब्दों के लिए धन्यवाद देता हूं। हमें साथ में एक एक्शन फिल्म करनी चाहिए।' यही नहीं उन्होंने तो सलमान के साथ एक्सपेंडेबल्स जैसी फिल्म में काम करने की इच्छा जाहिर की है।
Saturday, May 23, 2015 18:30 IST