लगता है कि दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों डॉक्टरों के कुछ ज्यादा ही चक्कर लगा रहे हैं। वह पहले एक दंत चिकित्सक से मिलने गए बाद में मनोचिकित्सक संग भी अपनी एक तस्वीर शेयर की।
अनुपम (60) ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम वेबसाइट पर दंत चिकित्सक के क्लीनिक की एक तस्वीर शेयर की। फोटो में दंत चिकित्सक की कुर्सी नजर आई। अनुपम ने इसके कैप्शन में लिखा, "आपके दांतों के लिए एक परेशान कर देने वाली कुर्सी।"
इस तस्वीर के बाद उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की, जिसमें अपने मनोचिकित्सक संग नजर आए जिनके साथ उन्होंने कभी-कभार बात की है।
अनुपम ने ट्विटर पर लिखा, "मेरी मेरे मनोचिकित्सक डॉक्टर विशाल सांवत के साथ कभी-कभार एक गर्मजोशी भरी एवं सेहतपूर्ण बातचीत होती है। एक आरादायक अनुभूति. शुक्रिया डॉक्टर।"
Monday, May 25, 2015 11:12 IST