इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के रविवार को होने जा रहे अंतिम मुकाबले में अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपनी फिल्म 'दिल धड़कने दो' का प्रचार नहीं करेंगी।
उन्होंने अपने बिगड़ते स्वास्थ्य की वजह से प्रचार से दूर रहने का फैसला किया है.बयान के मुताबिक, "शनिवार को मुंबई में अपनी फिल्म का प्रचार पूरा हो जाने के बाद अनुष्का शर्मा अचानक बीमार हो गई. चिकित्सकों ने उन्हें एक या दो दिन पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है, क्योंकि वह काफी थकी हुई हैं. ऐसा लगता है कि वह लू की चपेट में आ गई हैं।"
अनुष्का की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, "उन्हें कोलकाता में फिल्म के प्रचार में शामिल नहीं होने का खेद है।"
जोया अख्तर द्वारा निर्देशित हास्य-ड्रामा फिल्म 'दिल धड़कने दो' की पूरी टीम इसके प्रचार के लिए विभिन्न शहरों के दौरे पर है. फिल्म में फरहान अख्तर, अनिल कपूर, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह और शेफाली शाह भी हैं. यह फिल्म पांच जून को रिलीज होगी।
Monday, May 25, 2015 19:30 IST