डाउन सिंड्रोम के प्रति जागरुकता फैलाने वाले वीडियो 'डियर मां' की हौसलाअफजाई करते हुए अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि हर बच्चा विशेष है। इस वीडियो का संचालन जूही चावला ने किया है।
प्रियंका ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, "बच्चों को बांटना गलत है। हर बच्चा अपने तरीके से विशेष है, इसलिए इस वीडियो को देखें।"
प्रियंका ने तीन से चार मिनट के इस वीडियो के लिंक को साझा भी किया, जिसमें दिन-प्रतिदिन के कार्यो में डाउन सिंड्रोम से जूझ रहे बच्चों को दिखाया गया है। इस वीडियो को सात मई को यूट्यूब पर पोस्ट किया गया था और अब तक इसे लगभग 13,000 लोग देख चुके हैं।
प्रियंका देश में यूनिसेफ के किशोर संबंधी कार्यो को सहयोग करती हैं। इस वीडियो की शुरुआत में जूही कहती हैं, "भारत में हर साल डाउन सिंड्रोम से प्रभावित हजारों बच्चों को गर्भ में ही मार दिया जाता है। कुछ भाग्यशाली बच्चे ही जन्म ले पाते हैं, लेकिन उन्हें परिवार और समाज पर बोझ समझा जाता है।"
Monday, May 25, 2015 15:30 IST