आज अपनी छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा के शादी के रिसेप्शन में शरीक होने हिमाचल प्रदेश के मंडी कस्बा पहुंचेंगे। आयोजकों ने रविवार को कहा कि राज्य सरकार ने सलमान को राज्यकीय अतिथि घोषित किया है।
सरकार सलमान और उनके परिवार को चंडीगढ़ से आयोजन स्थल लाने के लिए एक हेलीकॉप्टर मुहैया कराएगी। सलमान और उनका परिवार यह पहली बार अर्पिता के पति आयुष शर्मा के गृहनगर मंडी आ रहा है। वे यहां राज्य ग्रामीण विकास मंत्री अनिल शर्मा की ओर से अपनी बहू अर्पिता एवं बेटे के स्वागत के लिए आयोजित की जा रही पारंपरिक समुदायिक दावत 'धाम' में शामिल होंगे।
आयोजक ने संवाददाताओं को बताया कि इसमें 10,000 से ज्यादा लोगों को आमंत्रित किया गया है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कार्यालय के अनुसार, वह आधिकारिक कामों में व्यस्त होने की वजह से संभवत: रिसेप्शन में शामिल नहीं हो पाएंगे।
Monday, May 25, 2015 17:30 IST