अभिनेता वरुण धवन ने सोमवार को फिल्मकार करण जौहर के 43वें जन्मदिन पर उन्हें अपनी आगामी फिल्म 'एबीसीडी 2' का 'हैप्पी बर्थडे' गाना समर्पित किया।
वरुण ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत करण की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से की।
वरुण (28) ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, "जन्मदिन की बधाई हो करण जौहर। आशा करता हूं कि आपका साल सर्वाधिक मजेदार रहे। ढेर सारा प्यार। यह गाना आपको समर्पित करना चाहता हूं।"
उन्होंने एक अन्य ट्विटर में लिखा, "फिल्म 'एबीसीडी 2' का 'हैप्पी बर्थडे' गीत जन्मदिन पर एकमात्र करण जौहर के लिए।"
इस गाने में वरुण ने रैप करने की कोशिश की है, लेकिन उनका नियमित रूप से गायकी में हाथ आजमाने का कोई इरादा नहीं है। पिछले सप्ताह एक कार्यक्रम में वरुण से पूछा गया था कि क्या वह कभी एक पूर्ण रैपर या गायक के रूप में नजर आएंगे?
इसके जवाब में उन्होंने कहा था, "नहीं, ऐसा नहीं है। मेरे ख्याल से रैप करना अभिव्यक्ति का एक तरीका है।"
बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक आर बाल्की अर्जुन कपूर और करीना कपूर को लेकर फिल्म बनाने जा रहे है। आर बाल्की अपनी फिल्म की कास्टिंग को लेकर हमेशा ही सजग रहे हैं। चीनी कम हो, पा हो या शमिताभ। बाल्की फिल्मों में हमेशा किरदारों को देखते हुए सितारों का चयन करते है।
आर बाल्की ने अभी हाल ही में अमिताभ बच्चन और धनुष को लेकर फिल्म शमिताभ बनाई थी। इस फिल्म से कमल हसन की पुत्री अक्षरा हसन ने बॉलीवुड में अपनी शुरूआत की थी। शमिताभ हालांकि टिकट खिड़की पर कोई कमाल नही दिखा सकी। चर्चा है कि बाल्की की अगली फिल्म एक लव- स्टोरी होगी।
जिसमें करीना कपूर और अर्जुन कपूर को-स्टार्स होंगे। फिल्म का नाम अभी तक फाइनल नहीं किया गया है। लेकिन इसकी शूटिंग जुलाई से शुरू कर दी जाएगी । यह फिल्म वर्ष 2016 में प्रदर्शित हो सकती है।
Monday, May 25, 2015 15:43 IST