बॉलीवुड की 'क्वीन' कंगना रनौत के प्रशंसकों की फेहरिस्त में सिने हस्तियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। उनकी हालिया प्रदर्शित 'तनु वेड्स मनु रिट्नर्स' (टीडब्ल्यूएमआर) को देखने के बाद आलिया भट्ट भी उनकी मुरीद हो गई हैं।
22 वर्षीया आलिया ने कंगना को एक 'प्रेरणा' बताया.आलिया ने ट्विटर पर लिखा, "ऐसी प्रेरणा और मनोरंजन करने की काबिलियत विरले ही होती है। टीडब्ल्यूएमआर में कंगना अच्छी लगीं..नारी शक्ति को सलाम। जबर्दस्त।"
आलिया आगे अभिषेक चौबे निर्देशित 'उड़ता पंजाब' फिल्म में नजर आएंगी। फिल्म में करीना कपूर, शाहिद कपूर और पंजाबी अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ भी हैं।
Thursday, May 28, 2015 11:30 IST