पिछले तीन हफ्तों में सिनेमाघरों में तीन-तीन फ़िल्मी दिग्गजों की फ़िल्में रिलीज हुई हैं। जिनमें से सबसे पहले यानी 8 मई को 'पीकू', 'बॉम्बे वेलवेट' 15 मई को और 'तनु वेड्स मनु 2' 21 मई को यानी बीते शुक्रवार को ही रिलीज हुई है। लेकिन इन तीनों फिल्मों में से चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर की फिल्म को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया है और नौबत यहाँ तक आ गई है कि फिल्म दूसरे हफ्ते में ही मुंबई के थियेटरों से हटाई जा रही है।
'तनु वेड्स मनु 2' और 'पीकू' को ऑडियंस द्वारा इतना पसंद किया जा रहा है कि 'बॉम्बे वेलवेट' की गाड़ी आगे खिसकनी ही बंद हो गई है जिसके चलते प्रदर्शकों को सिनेमाघरों से फिल्म को हटाना पड़ रहा है।
जी7 मल्टीप्लेक्स के मनोज देसाई कहते हैं, "मुंबई के बहुत से थियेटर 'बॉम्बे वेलवेट' को हटाकर उसकी जगह 'तनु वेड्स मनु 2' और 'पीकू' को दे रहे हैं। हम भी प्रतिदिन 'बॉम्बे वेलवेट' की मात्र एक या दो शो ही चला रहे हैं।"
वहीं व्यापार से जुड़े एक सूत्र का कहना है,"'बॉम्बे वेलवेट' इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म थी और इसने उम्मीदों से भी कम की कमाई की है।"
सूत्र ने आगे कहा, "फिल्म को काफी बड़े स्टारों के साथ काफी बड़े बजट पर बनाया गया था। लेकिन थियेटरों में फिल्म की बुकिंग पहले दिन से ही लगभग ना के बराबर रही है। 'पीकू' इस से एक हफ्ता पहले रिलीज हुई थी और वह अभी तक अच्छा बिजनेस कर रही है।"
वहीं फन सिनेमा से विशाल आनंद कहते हैं, "फिल्म की कमाई दिन-प्रतिदिन गिरती जा रही है और 'तनु वेड्स मनु' और 'पीकू' ने सभी दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है। अब उनके पास भी फिल्म के शो कम करने के अलावा और कोई चारा नहीं है।
वहीं आनंद ने यह भी कहा, "अभी भी कुछ लोग हैं जो यह फिल्म देखना चाहते हैं और इसीलिए हम एक या दो शो चला रहे हैं।"
Thursday, May 28, 2015 16:30 IST