सलमान की फिल्म का उनके चाहने वालों को हमेशा ही इंतजार होता है, लेकिन इस बार `बजरंगी भाईजान` कुछ ख़ास ही है। फिल्म में सलमान एक मुस्लिम लेकिन बजरंग बली के बहुत बड़े भक्त हैं और एक हिन्दू लड़की से प्रेम करते हैं। फिल्म की कहानी को `लव-जिहाद` से भी जोड़कर देखा गया है, जिसके चलते काफी बवाल हो चुका है। लेकिन इस विषय ने फिल्म के प्रति दर्शकों की बेसब्री और भी बढ़ा दी है।
साथ ही फिल्म के टीज़र के आने के बाद फिल्म की कहानी भी कुछ हद तक सामने आ गई है, और कहा जा सकता है कि फिल्म सनी देओल की 2001 में आई फिल्म `ग़दर: एक प्रेम कथा` की याद दिलाती है।
इस फिल्म की कहानी एक ऐसी छोटी लड़की की है जिसका परिवार पाकिस्तान चला जाता है लेकिन वह हिंदुस्तान में रह जाती है। इस बच्ची को उसके माता-पिता के पास छोड़ कर आने का बीड़ा बजरंगी भाईजान उठाता है। जहाँ `ग़दर` एक ऐसी युवा लड़की की कहानी थी जिसका परिवार पाकिस्तान चला जाता है और वह हिंदुस्तान में रह जाती है और तारा यानी सनी देओल उसे उसके परिवार से मिलाता है। वहीं इस बार सकीना (अमीषा पटेल) की जगह एक छोटी बच्ची ने ले ली है और बजरंगी भाईजान उस नन्ही बच्ची को उसके माता-पिता से मिलाने के लिए पाकिस्तान की गलियों में भटकता है।
कबीर खान द्वारा निर्देशित सलमान की इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और उनका यह इंतजार 17 जुलाई को खत्म होगा।
aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvVUFFbE0zb3ltZDA=