Saturday, May 30, 2015 07:30 IST
लगता है कि बॉलीवुड की चुलबुली अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा को सुबह-सुबह उठना कतई नहीं सुहाता। कम से कम उनकी एक हालिया तस्वीर तो यही जाहिर करती है, जिसमें वह चिड़चिड़ी दिखीं।
इस तस्वीर में परिणीति (26) एक कार में बैठी दिख रही हैं। इस दौरान उन्होंने कोई मेकअप नहीं किया हुआ है। उन्होंने गुलाबी रंग की पूरी बांह वाली टी-शर्ट पहन रखी थी, जिस पर लिखा था-'चियर अप।'
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "मेरी स्वेटशर्ट भी मुझसे मुस्कुराने के लिए कह रही है। प्यारी स्वेटशर्ट! क्या तुम्हें मालूम है कि यह कितनी सुबह-सुबह का वक्त है? चिड़चिड़ी हो रही हूं। मैं सुबह उठने वाली शख्स नहीं हूं।"
परिणीति पिछली बार 'किल दिल' फिल्म में नजर आई थीं, जो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी।