फिल्मकार राजकुमार हिरानी ने 'तनु वेड्स मनु रिट्नर्स' में अभिनेता आर. माधवन की अदाकारी की जमकर सराहना की है।
हिरानी ने माधवन के साथ '3 इडियट्स' में काम किया है। उनका मानना है कि माधवन लोगों द्वारा सर्वाधिक हल्के में लिए गए अभिनेताओं में से एक हैं।
हिरानी ने एक बयान में कहा, "माधवन हमारे पास मौजूद सर्वाधिक जबर्दस्त अभिनेताओं में से एक हैं। मुझे खुशी है कि उन्हें अपने हिस्से की तारीफ मिल रही है। कंगना जैसी बेहतरीन अभिनेत्री की अदाकारी से कदम से कदम मिलाना बेहद सराहनीय है।"
आनंद एल. राय निर्देशित 'तनु वेड्स मनु रिट्नर्स' पिछले सप्ताह रिलीज हुई। फिल्म को जबर्दस्त तारीफें मिल रही हैं।
Saturday, May 30, 2015 10:26 IST