अभिनेता अक्षय कुमार पहली बार 'जीक्यू' पत्रिका के मुखपृष्ठ पर दिखाई देंगे। वह इसे लेकर खासा उत्साहित हैं। अक्षय ने 'जीक्यू' पत्रिका के ताजा संस्करण में फिट रहने के कुछ टिप्स साझा किए हैं।
अक्षय ने ट्विटर पर लिखा, "मेरा पहला 'जीक्यू' कवर हाजिर है। उम्मीद है कि आप सिर्फ रोमांचित ही नहीं होंगे, बल्कि आपको कुछ फायदेमंद टिप्स भी मिलेंगे।"
पत्रिका के मुखपृष्ठ पर अक्षय का फोटो छपा है। इसमें वह भूरे रंग का सूट और बिना कॉलर वाली सफेद कमीज पहने दिख रहे हैं। अक्षय की अगली फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' है, जिसमें वह एमी जैक्सन के साथ दिखाई देंगे।
Wednesday, June 03, 2015 08:30 IST