शाहरुख़ खान और उनकी सबसे उम्दा जोड़ीदार काजोल को रोहित शेट्टी एक बार फिर से अपनी फिल्म 'दिलवाले' से सिल्वर स्क्रीन पर उनके चाहने वालों के सामने लेकर आ रहे हैं। इसी फिल्म के लिए शाहरुख़ और काजोल अब बुल्गारिया में शूटिंग करेंगे।
फिल्म में शाहरूख और काजोल के अलावा वरुण धवन और कृति सेनन भी नजर आएंगी। इन दिनों फिल्म की शूटिंग का काम जारी है, जिसकी कुछ शूटिंग गोवा में पूरी हो चुकी है। अब फिल्म के अगले शूट शिड्यूल के लिए शाहरूख और काजोल अगले हफ्ते बुल्गरिया जाएंगे।
दिलवाले 25 दिसंबर 2015 को रिलीज होगी।
Wednesday, June 03, 2015 16:30 IST