दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी फिल्म 'पीकू' की सफलता के जश्न में व्यस्त है। वहीं हाल ही में उन्होंने इसकी सफलता के उपलक्ष में पार्टी भी रखी। दीपिका ने इस पार्टी में बॉलीवुड के अन्य सितारों समेत रणबीर और कैट को भी बुलाया लेकिन इन दोनों ने ही पार्टी में शिरकत नही की।
हालाँकि दीपिका द्वारा दिए गए न्यौते को कैट और रणबीर ने तो गंभीरता से नहीं लिया और पार्टी में नहीं पहुंचे। लेकिन इस बात से दीपिका को बिलकुल नाराजगी नहीं है। उल्टा वह तो इस बात के लिए रणबीर से नाराज होने के बजाय कहती है कि वह उनकी मजबूरी समझती हैं।
दीपिका ने इस बात पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा, "हां, मैंने रणबीर और कैटरीना को भी बुलाया था, मगर मैं समझ सकती हूं कि वो पार्टी नहीं करना चाहते, क्योंकि मैं भी अपने करियर में ऎसे दौर से गुजर चुकी हूं। मैं ऎसा कुछ नहीं करूंगी जिससे रणबीर को चोट पहुंचे। उन्होंने 'तमाशा' के दौरान मुझसे 'बॉम्बे वेलवेट' के बारे में बात की थी। उन्होंने इसे मुश्किल कैरेक्टर बताया था। मैंने फिल्म अभी देखी नहीं है लेकिन मैं पूरी तरह से रणबीर के साथ हूं। उनके आस-पास जिस तरह की नकारात्मका को फैलाया जा रहा है, वह ठीक नहीं है।"
सिल्वर स्क्रीन की यह सुपर हिट जोड़ी एक बार फिर से 27 नवंबर को फिल्म 'तमाशा' से पर्दे पर नजर आएगी।
Wednesday, June 03, 2015 13:30 IST