फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री जया बच्चन की शादी के 42 साल पूरे हो गए। अमिताभ ने कहा कि इतने सालों से साथ रहने के बावजूद यह कल की ही बात लगती है।
अमिताभ और जया फिल्म 'जंजीर' में साथ काम करने के बाद तीन जून, 1973 को परिणय सूत्र में बंधे थे। उन्होंने परिवार और करीबी मित्रों की मौजूदगी में सादे समारोह मे शादी की थी।
अमिताभ ने माइक्रो ब्लागिंग वेबसाइट ट्विटर पर प्रशंसकों का आभार जताया। उन्होंने लिखा, "उनके प्रति आभार और प्यार, जिन्होंने मेरी शादी की सालगिरह पर मुझे शुभकामनाएं दी। शादी के 42 साल हो गए।"
अमिताभ और जया ने 'अभिमान', 'चुपके चुपके' और 'शोले' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। अमिताभ के अनुसार, शादी के 42 साल गुजर जाने के बाद भी उन्हें ऐसा लगता है, जैसे यह कल की ही बात हो।
अमिताभ और जया दो बच्चों -श्वेता और अभिषेक- के माता-पिता हैं। श्वेता की शादी व्यवसायी निखिल नंदा से हुई है। उनकी दो संतानें अगस्त्य और नव्या नवेली हैं। जबकि अभिषेक ने अभिनेत्री ऐश्वर्य राय से शादी की है, जिनकी एक बेटी आराध्या है।
Wednesday, June 03, 2015 17:06 IST