बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर ने दक्षिण भारतीय फिल्मकार एस.एस. राजामौली से उनकी फिल्म 'बाहुबली : द बिगिनिंग' के हिंदी रीमेक के अधिकार खरीदे हैं। वह कहते हैं कि वह केवल उन फिल्मों का समर्थन करते हैं, जो एक दर्शक के रूप में उन्हें प्रभावित करे। 'बाहुबली' का ट्रेलर सोमवार को जारी हुआ।
यह पूछे जाने पर कि किसी फिल्म का समर्थन करने से पूर्व वह क्या चीज देखते हैं? करण ने कहा, "मैं हिंदी फिल्मों का दिवाना हूं। उन्हें कई बार देखता हूं और देखकर हंसता, रोता, गाता एवं नाचता हूं और फिल्म में मौजूद परिस्थितियों से प्रभावित होता हूं।"
उन्होंने कहा, "इसलिए मैं जब एक पटकथा पढ़ता हूं, तो इन भावों को एक दर्शक के रूप में देखता हूं। अगर एक पटकथा एक दर्शक के रूप में मेरे दिल को छूती है या मेरा मनोरंजन करती है, तो मैं ऐसी फिल्मों को बनाता हूं। मैं एक पटकथा पर फिल्मकार के रूप में नहीं, बल्कि एक सिनेप्रेमी के रूप में प्रतिक्रिया देता हूं।"
करण ने कहा कि उन्होंने हालिया फिल्म 'पीकू' और 'तनु वेड्स मनु रिट्नर्स' अच्छी लगीं।
Thursday, June 04, 2015 11:30 IST