शाहरुख़ खान की फिल्म 'फैन' को अब 15 अगस्त से आगे बढ़ा कर 2016 कर दी गई है। फिल्म में देरी होने का कारण फिल्म में जोड़े जाने वाले स्पेशल वीएफएक्स इफेक्ट है जो काफी समय ले रहे हैं।
एक सूत्र के अनुसार, "फिल्म की टीम चाहती है कि फिल्म में ऐसे-ऐसे वीएफ़एक्स इफेक्ट डाले जाए जो पहली कभी ना डाले गए हो और इसी की वजह से फिल्म में वक्त लग रहा है। हालाँकि पहले भी फिल्म को एक महीना आगे बढ़ा दिया गया था लेकिन अभी फिल्म की टीम को लगता है कि फिल्म निर्धारित समय पर रिलीज के लिए तैयार नहीं हो पाएगी। जिसके चलते फिल्म को 2015 तक आगे खिसका दिया गया है।"
वहीं प्रोजेक्ट के करीबी एक सूत्र का कहना है, "वहीं एक सूत्र ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया है कि शाहरुख़ के घुटने की सर्जरी की वजह से फिल्म में देरी हो रही है। इसके पीछे वास्तविक कारण है फिल्म का एक हिस्सा जो अभी शूट होना है और उसके बाद फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी बाकी है।"
फिल्म में शाहरुख़ डबल रोल में नजर आएँगे। इनमें से एक किरदार में वह सुपरस्टार के किरदार में होंगे और दूसरे में उनके जैसे दिखें वाले उनके फैन के किरदार में।
Friday, June 05, 2015 13:04 IST