सरबजीत की बायोपिक के निर्माताओं ने फिल्म को लेकर अब नया खुलासा किया है कि उनकी इस फिल्म में दलबीर कौर का किरदार ऐश्वर्या निभाएंगी।
फिल्म निर्माता संदीप सिंह ने खबर को सच बताते हुए कहा है, "हाँ यह सच है। ऐश्वर्या राय अब दलबीर कौर का किरदार निभाएंगी। इस रोल के लिए एक बेहद दमदार चरित्र और व्यक्तित्व की जरुरत है और वह सारे गुण ऐश्वर्या राय में मौजूद हैं। उन्होंने अपनी पहली फिल्मों में इतनी दमदार परफॉर्मेंस दी है जिस से हमें पूरा विश्वास है कि वह इस किरदार के साथ भी न्याय करेंगी। 'अलीगढ' और 'मैरी कॉम' जैसी फिल्मों का सह-निर्माण करने के बाद मुझे इस बात का अहसास हुआ कि फिल्मों के कंटेंट ही है जो मुझे भाते हैं और इसी ने मुझे 'सरबजीत' बनाने के लिए प्रेरित किया। यह फिल्म दर्शकों और युवाओं को न सिर्फ प्रभावित करेगी बल्कि उन्हें प्रेरित भी करेगी।"
वहीं जब इस खबर के बारे में दलबीर कौर को पता चला तो उन्हें सुनकर बेहद खुश हुई। उन्होंने कहा, "मैं यह सुनकर बेहद खुश हूँ कि 'सरबजीत' फिल्म में मेरा किरदार ऐश्वर्या राय द्वारा निभाया जाएगा। वह देश और विदेश की फिल्मों में दो दशकों के अनुभव के साथ-साथ एक बेहद दमदार व्यक्तित्व की मालकिन भी हैं। मुझे उनपर पूरा विश्वास है और मुझे यकीन है कि वह मेरे किरदार के साथ न्याय करेंगी और मेरे संघर्षों के पीछे छिपी भावनाओं को सामने लेकर आएंगी।"
'सरबजीत' का निर्देशन उमंग कुमार द्वारा किया जाएगा। वहीं फिल्म का निर्माण संदीप सिंह और ज़ीशान कादरी कर रहें हैं। फिल्म की शूटिंग इसी साल अक्टूबर में शुरू होगी और इसे 2016 में मई में रिलीज किया जाएगा।
Saturday, June 06, 2015 12:01 IST