हिंदी फिल्म जगत के महानायक और बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन की चर्चित फिल्म 'मिस्टर नटवरलाल' (1979) 36 साल की हो गई है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म ने उनका संगीत की दुनिया से परिचय कराया।
बहुत कम लोगो को पता है कि 'मिस्टर नटवरलाल' का 'मेरे पास आओ' गाना अमिताभ ने गाया है। अमिताभ (72) ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर उस वक्त का जिक्र किया, जब उन्हें यह गाना गाने में हिचक हुई, लेकिन फिल्म की टीम ने उनका मनोबल बढ़ाया।
अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, "मिस्टर नटवरलाल' 36 साल की हो गई है। यह कल्पना करना बेहद मुश्किल है कि वक्त इतनी तेजी से निकल गया। फिल्म के निर्देशक राकेश कुमार 'जंजीर' में प्रकाश मेहरा के सहायक थे। राकेश कुमार के बेटे अब 'वजीर' में सहयोग दे रहे हैं।"
राकेश कुमार निर्देशित 'मिस्टर नटवरलाल' में अमिताभ के साथ रेखा थीं। अमिताभ आगे 'वजीर' फिल्म में नजर आएंगे, जिसमें फरहान अख्तर भी हैं।
Wednesday, June 10, 2015 23:30 IST