अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने वाली फिल्म `ब्रदर्स` का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा दो भाइयों लेकिन सख्त प्रतिद्वंदियों के किरदार में हैं।
फिल्म में अक्षय डेविड फर्नांडिस की भूमिका में हैं जो एक फिजिक्स टीचर से एक फुल टाइम फाइटर बनता है। साथ ही डेविड एक बेटी का पिता भी है जिसकी किडनी जन्म से ही कमजोर है। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा मोंटी फर्नांडिस एक फाइटर के तौर पर डेविड फर्नांडिस को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है।
फिल्म 2011 में आई हॉलीवुड फिल्म `वॉरियर` का हिंदी अधिकारिक रीमेक होगा। फिल्म में अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा जैकी श्रॉफ, जैकलिन फर्नांडीस, आशुतोष राणा और शेफाली शाह भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएँगे।
करण मल्होत्रा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होगी।
aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvUXVSU0NVMHRPS3M=
Wednesday, June 10, 2015 17:30 IST