अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म 'उड़ता पंजाब' काफी समय से चर्चा में है। धीरे-धीरे कर के फिल्म से जुडी एक-एक जानकारियां भी सामने आ रही हैं। वहीं फिलहाल एक और जो नई बात सामने आई है वह यह कि फिल्म में आलिया भट्ट एक बिहारी मजदूर की भूमिका में नजर आएगी।
जहाँ फिल्म में करीना कपूर एक रिपोर्टर की भूमिका में है वहीं, शाहिद कपूर ड्रग माफिया बने नजर आएँगे। दिलजीत दोसांझ पुलिस अधिकारी हैं और आलिया भट्ट एक बेहद मजेदार और सबसे अनोखे यानी बिहारी मजदूर की भूमिका में हैं।
ज्यादातर चुलबुली भूमिकाओं और छवि के लिए पहचानी जाने वाली आलिया भट्ट की अभिनय क्षमता पर कोई भी सवाल नहीं उठा सकता कि वह इस रोल को कैसे निभाएंगी। क्योंकि उन्होंने फिल्म 'हाइवे' गजब का अभिनय किया था उस से साफ़ है कि वह किरदार में बारीकी से घुस जाती है। यानी उनका यह किरदार भी बेहद मनोरंजक होने वाला है।
आलिया फिल्म में एक ऐसी मजदूर भूमिका में होंगी जो बिहारी लड़की है और पहले बिहार में ही मजदूरी करने के बाद बाद में पंजाब चली आती है।
हो ना हो लेकिन आलिया के फैंस उन्हें इस किरदार में देखने के लिए जरूर उतावले हो उठेंगे।
Thursday, June 11, 2015 13:30 IST