हॉलीवुड फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड' में हेलीकॉप्टर उड़ाने का लुत्फ उठा चुके अभिनेता इरफान खान अब इसे अपना शौक बनाना चाहते हैं।
इरफान (48) ने एक बयान में कहा, "एक नए और विशेष वाहन पर हाथ आजमाना एक सुखद अहसास है। मैं अब विमान उड़ाने को लेकर और ज्यादा उत्साहित हूं।"
'जुरासिक वर्ल्ड' में जुरासिक वर्ल्ड के मालिक साइमन मसरानी की भूमिका निभा रहे इरफान इसमें हेलीकॉप्टर उड़ाते दिख रहे हैं। उन्होंने लॉस एंजेलिस में पेशेवर लोगों से हेलीकॉप्टर उड़ाना सीखा था।
एक सूत्र के अनुसार, इरफान को हेलीकॉप्टर उड़ाने में इतना मजा आ रहा है कि वह भारत लौटने के बाद विमान उड़ाने को अपना शौक बनाने के इच्छुक हैं।
Saturday, June 13, 2015 14:30 IST