आजकल फिल्मों में दृश्यों को सच-मुच जैसा दिखाने की होड़ सी मच गई है। इनमें हालिया रिलीज हुई फ़िल्में 'तनु वेड्स मनु', 'पीकू' जैसी फ़िल्में सबसे बेहतरीन उदाहरण हैं। अब ऐसा ही कुछ कर गुजरने की पूरी कोशिश कर रहे हैं निर्देशक आर बाल्की।
आर बल्कि इन दिनों अर्जुन कपूर और करीना कपूर को लेकर फिल्म बनाने की खास तैयारियां कर रहे हैं। उनकी इस फिल्म में अर्जुन और करीना पति-पत्नी की भूमिका में नजर आएँगे।
खबरों की माने तो इस फिल्म में दोनों पति-पत्नी बन जमकर लड़ते-झगड़ते नजर आएँगे। कहा जा रहा है कि इसके लिए दोनों को एक स्पेशल ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। खबरों की माने तो आर बाल्की इस बार अपनी फिल्म को काफी वास्तविक लुक देना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने एक तरकीब निकाली है।
दरअसल ये तरकीब थी अर्जुन और करीना को सच-मुच में पति-पत्नी की तरह लड़ाने की, ताकि फिल्म रियल लगे। इसके लिए करीना और अर्जुन को 5 दिनों के लिए बाल्की के ऑफिस में एक आध घंटे के लिए नहीं बल्कि पूरे पांच दिनों के लिए बंद कर दिया गया। जिस से दोनों सच-मुच में लड़ने की प्रैक्टिस कर सके।
Sunday, June 14, 2015 15:30 IST