Tuesday, June 16, 2015 10:26 IST
हिन्दी सिनेमा के सदी के महानायक और बिग बी अमिताभ बच्चन 'पा' और 'पीकू' जैसी जुदा फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन करने के बाद अब छोटे पर्दे पर कार्टून शो में सुपरहीरो अवतार के जरिए प्रशंसकों का मन लुभाएंगे।
सूत्रों के अनुसार 72 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने 'एस्ट्रा फोर्स' कार्टून के लिए एंटरटेनमेंट कंपनी ग्राफिक इंडिया और डिजनी से हाथ मिलाया है।
अमिताभ और ग्राफिक इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) तथा सहसंस्थापक शरद देवराजन को इस सुपरहीरो की रचना करनी है। सुपरहीरो के अमिताभ जैसा दिखने की संभावना है। भारत में धारावाहिक का लांच डिजनी चैनल करेगा। यह कार्टून हंसी-मजाक, मारधाड़, रोमांच और रहस्य से भरपूर बताया गया है।
इससे पहले भी अमिताभ छोटे पर्दे पर इससे पहले रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के सूत्रधार के रूप में और धारावाहिक 'युद्ध' में मुख्य भूमिका में नजर आ चुके हैं।