हिन्दी फिल्म निर्देशक निखिल आडवाणी का कहना है कि उन्हें फिल्म 'कट्टी-बट्टी' में अपनी 'ड्रीम कास्ट' इमरान खान और कंगना रनौत को लेने में पसीना छूट गया।
एक संवाददाता सम्मेलन में निखिल ने 'कट्टी बट्टी' के ट्रेलर लांच पर कहा, "मैडी की भूमिका के लिए मेरे दिमाग में सबसे पहले इमरान खान का ख्याल आया। मैं किसी दूसरे को नहीं लेना चाहता था। मुझे बस वही चाहिए थे।"
निखिल ने कहा कि फिल्म में उन दोनों को लेने के लिए उन्होंने बहुत पसीना बहाया।साथ ही उन्होंने कहा, "इमरान ने पटकथा पढ़ी और कहा कि यह रद्दी है। मैंने कहा कि 'कृपया पटकथा मुझे सुनाने दीजिए' और उसके बाद हम उनके घर गए। मैंने उन्हें फिल्म की कहानी सुनाई और उसके बाद उन्होंने कहा कि 'हां, अब यह बहुत अलग है' और उसके बाद ही उन्होंने ओके कहा।"
निखिल ने आगे बताया कंगना ने भी हां कहने से पूर्व सोच-विचार किया। साथ ही उन्होंने कहा, "कंगना रनौत को शुक्रिया। मुझे याद है कि दो घंटे पटकथा सुनने के बाद उन्होंने कहा कि हमें इसमें हाथ आजमाना चाहिए और जब उन्होंने 'हम' कहा तो मेरी प्रतिक्रिया कुछ ऐसी थी कि शुक्र है भगवान का कि उन्होंने हां कह दी।"
Wednesday, June 17, 2015 14:30 IST