रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म 'दिलवाले' के अभिनेता शाहरुख़ खान को एक साइकिल तोफे में दी है। शाहरुख खान जो इन दिनों फिल्म दिलवाले के लिएबुल्गारिया में शूटिंग कर रहे हैं, कहाजा रहा है कि उनके घुटने की सर्जरी के लिए साइक्लिंग बेहद ठीक रहेगी।
शाहरुख़ ने ट्विटर पर पोस्ट किया है, "काम पर अच्छा दिन। होटल की लॉबी में पियानो सुन रहा हूँ। रोहित ने मुझे एक साइकिल तोफे में दी है। येहह!"
शाहरुख़ खान जो इन दिनों काजोल के साथ बुल्गारिया में शूटिंग कर रहे हैं उन्होंने हाल ही में घुटने की सर्जरी कराई थी। वह काफी समय से घुटने की प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं।
Wednesday, June 17, 2015 13:01 IST