फिल्मकार सुभाष कपूर अपनी नई फिल्म 'गुड्डू रंगीला' लेकर हाजिर हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणवी रहन-सहन और बोलचाल का तौर-तरीका सीखने के लिए अभिनेता अमित साध शूटिंग शुरू होने से पूर्व एक माह तक हरियाणा में रहे।
सुभाष कपूर निर्देशित 'गुड्डू रंगीला' दो दोस्तों की कहानी है, जो हरियाणा में एक ऑर्केस्ट्रा चलाते हैं।
सुभाष ने एक बयान में कहा, "अमित को जाटों की भूमि की बोलचाल, शारीरिक हावभाव और तौर-तरीके सीखने के लिए हरियाणा के रोहतक में भेजा गया था। वह वहां के लोगों जैसा लुक और बोली लेकर लौटे।"
ऐसा नहीं है कि अपने किरदार के लिए सिर्फ अमित ने मेहनत की। फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे अभिनेता रोनित रॉय ने भी हरियाणवी सीखने के लिए छह माह तक एक निजी शिक्षक रखा।
'गुड्डू रंगीला' तीन जुलाई को रिलीज होने जा रही है।
Thursday, June 18, 2015 10:28 IST