फरहान अख्तर निर्देशित 'लक्ष्य' को प्रदर्शित हुए 11 साल बीत चुके हैं। देशभक्ति पर आधारित 'लक्ष्य' फरहान के निर्देशन में बनी दूसरी फिल्म थी।
फरहान ने गुरुवार को माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर लिखा, `फिल्म 'लक्ष्य' को 11 साल पूरे हो गए, यात्रा अब भी जारी है।
हमारे सशस्त्र बलों को सलाम और फिल्म के कलाकारों और पूरी टीम को भी बधाई।` वर्ष 2004 में आई फिल्म 'लक्ष्य' एक शहरी युवक के बारे में है, जो बेपरवाह जिंदगी जीता है, लेकिन बाद में उसे एहसास होता है कि उसका लक्ष्य देश की सेवा करना है। फिल्म में ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा ने मुख्य भूमिका निभाई है।
Thursday, June 18, 2015 15:21 IST