धर्मेद्र बहुत जल्द आने वाली हास्य फिल्म 'सेकेंड हैंड हसबैंड' में नजर आएंगे। उनके मुताबिक फिल्म की कहानी एक दिलफेंक इंसान के बारे में है, जो रंगे हाथ पकड़ा जाता है। फिल्म 'सेकेंड हैंड हसबैंड' तीन जुलाई को प्रदर्शित हो रही है।
धर्मेद्र ने कहा, "यह एक अच्छी और साफ-सुथरी फिल्म है। फिल्म में कहीं भी अश्लीलता नहीं है। यह एक पति के दिलफेंक मिजाज के बारे में है, जो कभी नहीं सुधरता। अपने करियर में कई सारी एक्शन और रोमांटिक फिल्मों में काम कर चुके धर्मेद्र ने वयस्क हास्य फिल्म के बारे में राय जाहिर की।
धर्मेन्द्र ने अपने जमाने की फिल्मों और उनमें नायिकाओं की वेशभूषा के बारे में कहा, "हमारे समय में नायिकाएं पूरी बाजू की ब्लाउज पहनती थीं, बिंदी लगाती थीं। खुद को ढक कर रखती थीं।" उन्होंने आगे कहा, "महिलाओं के पर्दे में भी खूबसूरती है..लेकिन अब वक्त बदल चुका है। यह मेरी व्यक्तिगत राय है, मैं नए चलन की आलोचना नहीं कर रहा, लेकिन मेरा मानना है कि बहुत ज्यादा खुलापन होने से एक समय के बाद ऊब होने लगती है।"