सुशांत सिंह राजपूत जो कुछ सालों से अब तक अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे के साथ लिव इन में रह रहे हैं, कहा जा रहा है कि अगले साल शादी करने की योजना बना रहे हैं।
एक सूत्र का कहना है, "हालाँकि इस प्रेमी जोड़े से कई बार इनकी शादी की योजनाओं के बारे में पूछा जा चुका है लेकिन दोनों ने हमेशा यही कहा है कि हम जल्दी ही घोषणा करेंगे।"
लेकिन हालिया 'पीके' की सफलता पार्टी में जब सुशांत से फिर वही प्रश्न किया गया तो उन्होंने यह कहते हुए जवाब दिया कि शादी अगले साल नवंबर में हो सकती है।
वहीं एक और सूत्र का कहना है, "सुशांत इन दिनों एमएस धोनी की बायोपिक में व्यस्त हैं और इसके बाद साजिद नाडियावाला की फिल्म शुरू करने से पहले वह कुछ समय तक काम से छुट्टियां लेंगे।"
सूत्र ने आगे बताया, "यह साल सुशांत के लिए बेहद व्यस्त होने वाला है। वहीं अगले साल भी उनका पहला आधा साल तो साजिद नाडियावाला की फिल्म का प्रोमोशन करने में ही निकल जाएगा। इसीलिए साल का अंतिम समय दोनों की शादी के लिए बेहतरीन समय है।
Friday, June 19, 2015 13:30 IST