फिल्म अभिनेता, फिल्मकार कमल हासन को इस बात का दुख है कि उन्होंने अपनी आगामी तमिल फिल्म 'पापनाशम' में बगैर हेलमेट के बाइक चलाई है। लेकिन उन्होंने कहा कि यदि कोई बाइक पर सवार होता है तो सिर पर हेलमेट पहनना सामान्य समझ की बात है।
कमल ने आईएएनएस से कहा, "हमें बगैर हेलमेट के बाइक पर सवार होने का दृश्य नहीं फिल्माना चाहिए था। मुझे इस बात का दुख है।"
फिल्म के एक पोस्टर को लेकर दर्शकों की ओर से प्रतिकूल प्रतिक्रिया आई है, जिसमें कमल एक मोपेड पर बगैर हेलमेट के सवार हैं और उनके साथ गौतमी, निवेता थॉमस और ईस्टर भी हैं। तमिलनाडु सरकार ने बाइक सवार हर किसी के लिए हेलमेट अनिवार्य कर दिया है।
हासन ने कहा, "हमने बाइक का दृश्य काफी पहले फिल्माया था। लेकिन यह कोई बहाना नहीं है। हमें निश्चित रूप से हेलमेट पहनना चाहिए था। लेकिन मैं सोचता हूं कि यह सामान्य समझ की बात है कि जब आप किसी बाइक पर चढ़ें तो हेलमेट जरूरत पहने, ठीक उसी तरह जिस तरह आप जमीन पर कदम रखते हैं तो चप्पल पहनते हैं।"
जीतू जोसेफ द्वारा निर्देशित पापनाशम मलयालम की हिट फिल्म दृश्यम की रीमेक है। यह तीन जुलाई को प्रदर्शित होने वाली है।
Saturday, June 20, 2015 15:24 IST