मशहूर हास्य कलाकार कपिल शर्मा की बतौर अभिनेता पहली फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' 25 सितंबर को रिलीज होगी।
फिल्म निर्माता-निर्देशक अब्बास-मस्तान द्वारा निर्देशित फिल्म में अरबाज खान, मंजरी फडनीस, सिमरन कौर मंडी और एली एवराम भी हैं।
एक बयान के मुताबिक, इस फिल्म का निर्माण रतन जैन, गणेश जैन द्वारा और अब्बास-मस्तान फिल्म्स प्रॉडक्शन प्रा लि के साथ वीनस रिकॉर्डस एंड टेप्स प्रा. लि के बैनर तले किया गया है।
Monday, June 22, 2015 11:29 IST