फिल्मकार करण जौहर का कहना है कि वह इतने मूर्ख नहीं कि अपनी फिल्मों में स्वयं अभिनय करें। करण ने एस.एस. राजमौली की फिल्म 'बाहुबली' के एक गाने के लांच अवसर पर कहा कि वह अपनी फिल्म में खुद अभिनय नहीं करेंगे। फिल्म 'बाहुबली' का गाना लांच किया गया। इस अवसर पर राजमौली के साथ मौजूद करण ने कहा कि मैं अपनी फिल्म में खुद को बतौर अभिनेता नहीं ले सकता, मैं इतना मूर्ख नहीं हूं।
खुद को अभिनय के लिए मिलने वाले प्रस्तावों के बारे में पूछे जाने पर करण ने मजाकिया लहजे में कहा कि किसी भी व्यक्ति ने मुझे किसी भूमिका के लिए नहीं कहा है। मैं कुछ प्रस्ताव मिलने का इंतजार कर रहा हूं। कम से कम एक खराब प्रस्ताव ही मिले, ताकि मैं उसे ठुकरा सकूं।
अनुराग बसु की फिल्म 'बॉम्बे वेल्वेट' से अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाले करण ने कहा कि मैंने अपना बेहतरीन प्रयास किया, लेकिन मुझे लगता है कि कोई भी मुझे पर्दे पर अभिनय करता नहीं देखना चाहता। बसु की यह फिल्म असफल रही थी।
Friday, June 26, 2015 19:30 IST