लंदन कॉलिंग कोंकणा

Tuesday, June 30, 2015 16:30 IST
By Santa Banta News Network
अनंत महादेवन की आने वाली फीचर फ़िल्म 'गौर हरी दास्ताँ-द फ्रीडम फ़ाइल' न्यूयॉर्क इंडियन फ़िल्म फेस्टिवल में लोगों के हृदयों में अपनी एक विशिष्ट जगह बनाने के बाद, भारत में प्रीमियर से पहले, यू. के. में प्रीमियर के लिए जा रही है। न्यू यॉर्क इंडियन फ़िल्म फेस्टिवल में इस फ़िल्म के प्रदर्शन के बाद अनंत को लगातार अभिभूत कर देने वाली प्रतिक्रयाएं मिल रहीं हैं।

लोग इस फ़िल्म को नयी पीढ़ी के लिए एक नया सवेरा देने वाली फ़िल्म मान रहे हैं और शायद इसी कारण से यू. के. में होने वाले फ़िल्म महोत्सव के निदेशक (कैरी सव्हनी) ने खुद इस फ़िल्म के प्रीमियर के लिए अनंत से आग्रह किया है।

भारत से इस फ़िल्म महोत्सव में शिरकत करने के लिए इस फ़िल्म से जुडी शख्सियतें, कोंकणा सेन शर्मा (सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए राष्ट्रीय पुरुस्कार से पुरुस्कृत), अनंत नारायण महादेवन (राष्ट्रीय पुरूस्कार से पुरुस्कृत)और साउंड डिज़ाइनर रेसुल पोतुकुटु( ऑस्कर विनर), यू.के. जा रही हैं।

फ़िल्म में स्वतंत्रता सैनानी गौर हरी दास की पत्नी की भूमिका निभाने वाली कोंकणा ने बताया कि वो लंदन इंडियन फ़िल्म फेस्टिवल में होने वाले प्रीमियर को लेकर बेहद उत्साहित है और वो उम्मीद करती हैं कि फ़िल्म के निदेशक अनंत के साथ इस फ़िल्म को प्रदशित करने के लिए वह वहाँ मौजूद रहेंगी । उन्होंने बताया कि वो पहली बार दर्शकों में शामिल हो कर इस फ़िल्म को देखेंगी । इस महोत्सव के आयोजन के समय को लेकर खुश कोंकणा ने कहा कि लंदन में प्रीमियर का यह सटीक समय है क्योंकि अगस्त में यह फ़िल्म भारत में रिलीज़ होने जा रही है।
नितांशी गोयल ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में ब्लैक एंड गोल्ड गाउन में कैमरामैन को आर्षित किया!

समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म लापता लेडीज में फूल कुमारी के रूप में मशहूर नितांशी गोयल ने कान्स फिल्म फेस्टिवल

Friday, May 16, 2025
अनुपम खेर ने कान्स में दिग्गज रॉबर्ट डी नीरो से फिर मुलाकात की!

दिग्गज हॉलीवुड अभिनेता रॉबर्ट डी नीरो इस समय कान्स में हैं, जहाँ उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए मानद पाल्मे डी'ओर

Friday, May 16, 2025
सोनी सब के 'वागले की दुनिया' में सखी एक हिट-एंड-रन केस में उलझी|

सोनी सब का 'वागले की दुनिया - नई पीढ़ी नए किस्से' अपने भारतीय मध्यम वर्गीय परिवार के संघर्षों से लोगों का दिल जीत रहा

Friday, May 16, 2025
कानूनी विवाद के बाद 'भूल चुक माफ़' को सिनेमाघरों में रिलीज़ की नई तारीख़ मिली!

राजकुमार राव और वामिका गब्बी अभिनीत बहुप्रतीक्षित कॉमेडी-ड्रामा भूल चुक माफ़, कानूनी गतिरोध के बाद आखिरकार

Friday, May 16, 2025
फिल्म 'हाउसफुल 5' के न्यू सॉंग 'दिल ए नादान' ने बढ़ाया सोश्ल मीडिया का तापमान!

लाल परी की धुनों पर दुनिया को नचाने के बाद, साजिद नाडियाडवाला ने इस गर्मी की सबसे बड़ी मनोरंजक फिल्म हाउसफुल 5 का

Friday, May 16, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT