लोग इस फ़िल्म को नयी पीढ़ी के लिए एक नया सवेरा देने वाली फ़िल्म मान रहे हैं और शायद इसी कारण से यू. के. में होने वाले फ़िल्म महोत्सव के निदेशक (कैरी सव्हनी) ने खुद इस फ़िल्म के प्रीमियर के लिए अनंत से आग्रह किया है।
भारत से इस फ़िल्म महोत्सव में शिरकत करने के लिए इस फ़िल्म से जुडी शख्सियतें, कोंकणा सेन शर्मा (सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए राष्ट्रीय पुरुस्कार से पुरुस्कृत), अनंत नारायण महादेवन (राष्ट्रीय पुरूस्कार से पुरुस्कृत)और साउंड डिज़ाइनर रेसुल पोतुकुटु( ऑस्कर विनर), यू.के. जा रही हैं।
फ़िल्म में स्वतंत्रता सैनानी गौर हरी दास की पत्नी की भूमिका निभाने वाली कोंकणा ने बताया कि वो लंदन इंडियन फ़िल्म फेस्टिवल में होने वाले प्रीमियर को लेकर बेहद उत्साहित है और वो उम्मीद करती हैं कि फ़िल्म के निदेशक अनंत के साथ इस फ़िल्म को प्रदशित करने के लिए वह वहाँ मौजूद रहेंगी । उन्होंने बताया कि वो पहली बार दर्शकों में शामिल हो कर इस फ़िल्म को देखेंगी । इस महोत्सव के आयोजन के समय को लेकर खुश कोंकणा ने कहा कि लंदन में प्रीमियर का यह सटीक समय है क्योंकि अगस्त में यह फ़िल्म भारत में रिलीज़ होने जा रही है।