अभिषेक और ऋषि ने जारी किया 'ऑल इज वेल' का ट्रेलर

Thursday, July 02, 2015 19:30 IST
By Santa Banta News Network
फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन, ऋषि कपूर, अभिनेत्री असिन और सुप्रिया पाठक ने फिल्म निर्देशक उमेश शुक्ला के साथ आने वाली फिल्म `ऑल इज वेल` का ट्रेलर बुधवार को जारी किया। अभिषेक ने फिल्म के बारे में कहा कि फिल्म की कहानी एक बेतरतीब परिवार के बारे में है, जिन्हें एक-दूसरे के साथ सामंजस्य बैठाने में दिक्कतें आती हैं। फिल्म की कहानी एक पारिवारिक यात्रा के बारे में है।`

फिल्म में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का एक आइटम नम्बर भी है, जिसमें अभिषेक और ऋषि साथ ठुमके लगाते दिखाई देंगे। अभिषेक ने कहा कि मैंने फिल्म `दिल्ली 6′ के दौरान ही राकेश ओम प्रकाश मेहरा से आग्रह किया था कि मुझे ऋषि कपूर के साथ नृत्य करने का मौका दें। मेरी यह ख्वाहिश `ऑल इज वेल` में पूरी हो गई। उधर ऋषि कपूर ने कहा कि उम्मीद करता हूं कि `ऑल इज वेल` में अभिषेक के साथ मैं दर्शकों का मनोरंजन करूंगा।

निर्देशक उमेश शुक्ला ने कहा कि मेरा उद्देश्य एक संवेदनशील फिल्म बनाना था। मैं दिखाना चाहता था कि मौजूदा समय में परिवारों में दो पीढ़ियों के बीच की दूरी को कैसे मिटाया जा सकता है। फिल्म `ऑल इज वेल` 21 अगस्त को सिनेमाघरों में आ रही है।

aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvd2x5YzBOeG1SWXM=
बॉलीवुड क्यूट कपल किआरा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बने ममी-पापा, बेटी होने की ख़ुशी फैन्स के साथ साँझा!

कुछ समय पहले मेट गाला 2025 में शानदार शुरुआत करते हुए, बॉलीवुड अभिनेत्री किआरा आडवाणी ने सबका ध्यान

Wednesday, July 16, 2025
रकुल प्रीत सिंह ने 'दे दे प्यार दे 2' के व्यस्त शूट शेड्यूल से हट कर- योग में लगाया ध्यान, तस्वीरें वायरल!

रकुल प्रीत सिंह बहुप्रतीक्षित सीक्वल 'दे दे प्यार दे 2' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। रिपोर्ट्स के

Wednesday, July 16, 2025
बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी- जो आने वाले समय बड़ा धमाका करने की तैयारी में हैं!

इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड के सीक्वल्स फ्रैंचाइज़ी की जानकारी देने वाले हैं| जो आने वाले समय में ओटीटी और बड़े

Wednesday, July 16, 2025
वाणी कपूर स्टारर थ्रिलर ओटीटी डेब्यू 'मंडला मर्डर्स' का मजेदार ट्रेलर रिलीज़- नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर!

नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) अपनी बहुप्रतीक्षित क्राइम थ्रिलर सीरीज़, मंडला मर्डर्स, 25 जुलाई

Wednesday, July 16, 2025
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म 'धड़क 2' से बस एक धड़क सॉंग रिलीज़!

धड़क 2 का आधिकारिक ट्रेलर आखिरकार 12 जुलाई को रिलीज़ कर दिया गया था और इसने इंटरनेट पर आते तहलका मचा दिया

Tuesday, July 15, 2025