अभिषेक और ऋषि ने जारी किया 'ऑल इज वेल' का ट्रेलर

Thursday, July 02, 2015 19:30 IST
By Santa Banta News Network
फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन, ऋषि कपूर, अभिनेत्री असिन और सुप्रिया पाठक ने फिल्म निर्देशक उमेश शुक्ला के साथ आने वाली फिल्म `ऑल इज वेल` का ट्रेलर बुधवार को जारी किया। अभिषेक ने फिल्म के बारे में कहा कि फिल्म की कहानी एक बेतरतीब परिवार के बारे में है, जिन्हें एक-दूसरे के साथ सामंजस्य बैठाने में दिक्कतें आती हैं। फिल्म की कहानी एक पारिवारिक यात्रा के बारे में है।`

फिल्म में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का एक आइटम नम्बर भी है, जिसमें अभिषेक और ऋषि साथ ठुमके लगाते दिखाई देंगे। अभिषेक ने कहा कि मैंने फिल्म `दिल्ली 6′ के दौरान ही राकेश ओम प्रकाश मेहरा से आग्रह किया था कि मुझे ऋषि कपूर के साथ नृत्य करने का मौका दें। मेरी यह ख्वाहिश `ऑल इज वेल` में पूरी हो गई। उधर ऋषि कपूर ने कहा कि उम्मीद करता हूं कि `ऑल इज वेल` में अभिषेक के साथ मैं दर्शकों का मनोरंजन करूंगा।

निर्देशक उमेश शुक्ला ने कहा कि मेरा उद्देश्य एक संवेदनशील फिल्म बनाना था। मैं दिखाना चाहता था कि मौजूदा समय में परिवारों में दो पीढ़ियों के बीच की दूरी को कैसे मिटाया जा सकता है। फिल्म `ऑल इज वेल` 21 अगस्त को सिनेमाघरों में आ रही है।

aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvd2x5YzBOeG1SWXM=
2024 के अंत से पहले काशिका कपूर ने 3 बड़े प्रोडक्शन्स की बॉलीवुड फिल्में करी साइन!

2024 एक झपकी में गुजर गया। काशिका कपूर वापस मुड़कर देखती हैं कि यह साल उनके लिए कितना शक्तिशाली और आभारी रहा। जेन-ज़ी स्टार के लिए यह साल कुछ खास था, जिसमें नए अनुभव, काम, शूट्स, रिलीज़

Tuesday, December 24, 2024
पंजाबी सिंगर सिंग्गा ने दिलजीत-एपी ढिल्लों विवाद के बीच दिखाया भाईचारा!

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के दो दिग्गज दिलजीत दोसांझ और एपी ढिल्लों के बीच चल रहे तूफान के बीच, मशहूर पंजाबी सिंगर सिंग्गा ने इस विवाद पर अपनी बात रखी है। अपनी हिट्स और विशिष्ट स्टाइल के लिए

Tuesday, December 24, 2024
रूपाली गांगुली ने 24वें ITA अवॉर्ड्स के रेड कार्पेट पर बेटे संग वॉक से जीता दिल!

24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी (ITA) अवॉर्ड्स में इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री का शानदार जश्न मनाया गया। यह इवेंट स्टार्स, स्टाइल और बेहतरीन परफोर्मेंसेज से भरपूर था। रेड कार्पेट पर टीवी, फिल्म और

Tuesday, December 24, 2024
टीवी स्टार सिद्धार्थ और सुमेध करेंगे ITA अवॉर्ड्स में अपनी परफॉर्मेंस से धमाल!

24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स (ITA) 2024 की रात पूरी तरह से ग्लैमर, मस्ती और एंटरटेनमेंट से भरी थी, जिसमें टेलीविजन इंडस्ट्री की बेहतरीन टेलेंटस का जश्न मनाया गया। रेड कार्पेट पर टीवी, फिल्म

Tuesday, December 24, 2024
बिग बी से लेकर अक्षय तक सभी मशहूर हस्तियों ने दी श्याम बेनेगल को विनम्र श्रद्धांजलि!

बीती रात भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय फिल्म निर्माता, लेखक और निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन हो गया है। अपनी जिंदगी के 90 साल पुरे कर चुके श्याम बेनेगल काफी समय से किडनी की एक जानलेवा

Tuesday, December 24, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT