फिल्म में अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का एक आइटम नम्बर भी है, जिसमें अभिषेक और ऋषि साथ ठुमके लगाते दिखाई देंगे। अभिषेक ने कहा कि मैंने फिल्म `दिल्ली 6′ के दौरान ही राकेश ओम प्रकाश मेहरा से आग्रह किया था कि मुझे ऋषि कपूर के साथ नृत्य करने का मौका दें। मेरी यह ख्वाहिश `ऑल इज वेल` में पूरी हो गई। उधर ऋषि कपूर ने कहा कि उम्मीद करता हूं कि `ऑल इज वेल` में अभिषेक के साथ मैं दर्शकों का मनोरंजन करूंगा।
निर्देशक उमेश शुक्ला ने कहा कि मेरा उद्देश्य एक संवेदनशील फिल्म बनाना था। मैं दिखाना चाहता था कि मौजूदा समय में परिवारों में दो पीढ़ियों के बीच की दूरी को कैसे मिटाया जा सकता है। फिल्म `ऑल इज वेल` 21 अगस्त को सिनेमाघरों में आ रही है।
aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvd2x5YzBOeG1SWXM=